राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले युद्ध में जीत के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे | Ukraine | President Zelensky
#RusssianArmy #PresidentZelensky #Ukraine
रूसी सेना के यूक्रेन पर किए हमले के 54वें दिन सोमवार को पश्चिमी यूक्रेनी शहर लवीव में मिसाइलों के कई धमाके हुए। इन धमाकों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। इस बीच, राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मैरियूपोल शहर में ‘आखिरी दम तक लड़ने’ का संकल्प जताया है।